उत्तर भारत

Published: Mar 26, 2023 12:11 AM IST

Avalanche alertजम्मू कश्मीर: अनंतनाग, बांदीपुरा समेत इन इलाकों के लिए हिमस्खलन का अलर्ट जारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

श्रीनगर. जम्मू और कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जेकेडीएमए) ने शनिवार को अगले 24 घंटों में कई हिस्सों में हिमस्खलन का अलर्ट जारी किया है। JKDMA के अनुसार, अगले 24 घंटों में अनंतनाग, बांदीपुरा, बारामूला, डोडा, किश्तवाड़, कुलगाम, कुपवाड़ा, पुंछ, रामबन और रियासी जिलों में “लो डेंजर लेवल” हिमस्खलन होने की संभावना है।

JKDMA  ने ट्वीट किया, “इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें और अगले आदेश तक हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों में जाने से बचें।”

इससे पहले फरवरी में जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग के अफरवात चोटी पर भारी हिमस्खलन में 2 विदेशी नागरिकों की मौत हुई थी। 19 विदेशी नागरिकों 2 स्थानीय गाइडों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया था। बारामूला पुलिस के मुताबिक 21 विदेशी और 2 स्थानीय गाइडों वाली तीन टीमें स्कीइंग के लिए गई थीं।