उत्तर भारत

Published: Dec 24, 2023 03:07 PM IST

Kashmir Weapons Seizedजम्मू में घुसपैठियों की कोशिश नाकाम, LOC के पास ड्रोन से गिराए गए हथियार और नकदी ज़ब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
LOC के पास ड्रोन से गिराए गए हथियार और नकदी ज़ब्त

जम्मू: जम्मू (Jammu) के अखनूर (Akhnoor) सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास रविवार को सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान ड्रोन (Drone) से गिराए गए हथियारों और नकदी के दो पैकेट जब्त किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि विध्वंसक गतिविधियों के लिए संबंधित पैकेट पाकिस्तानी ड्रोन (Drone) द्वारा गिराए गए जो सुबह करीब आठ बजे खौर (Khaur) क्षेत्र के चन्नी दीवानो (Channi Diwano) गांव में एक खुले मैदान में पड़े देखे गए। 

अधिकारियों ने कहा कि सेना और पुलिस ने तुरंत एक संयुक्त अभियान चलाया तथा बम निरोधक दस्ते की मदद से पैकेट खोले गए, जिनसे हथियार और नकदी बरामद हुई। उन्होंने बताया कि बरामदगी में नौ एमएम की इटली निर्मित एक पिस्तौल, तीन मैगजीन, 30 कारतूस, तीन आईईडी, तीन आईईडी बैटरी, एक हथगोला और 35,000 रुपये नकद शामिल हैं। यह बरामदगी सेना के जवानों द्वारा अखनूर सेक्टर में एक आतंकवादी को मार गिराए जाने के एक दिन बाद हुई है। सेना ने घुसपैठ की कोशिश को विफल करते हुए आतंकी को मार गिराया था।

(एजेंसी)