उत्तर भारत

Published: Jun 04, 2022 09:20 PM IST

Murder In Mogaपंजाब में कानून व्यवस्था ध्वस्त, मोगा में 6-7 लोगों ने 28 वर्षीय युवक की बीच बाजार में की निर्मम हत्या, देखें Video

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मोगा. पंजाब (Punjab) में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। मोगा जिले (Moga District) में शुक्रवार (3 जून) को 6-7 लोगों ने बीच बाजार में दिनदहाड़े एक युवक की तलवार और धारदार हथियारों से हत्या (Murder) कर दी। मृतक का नाम देशराज (28 वर्ष) है।

इस मामले में एएसपी एमडी सरफराज आलम ने कहा कि, “दिन में एक घटना घटी जिसमें 6-7 लोगों ने एक आदमी पर हमला किया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस हरकत में आई और कुछ लोगों की पहचान की गई। आगे की जांच जारी।”

वहीं, इस वारदात का सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज वायरल है। जिसमें देश (मृतक) को बाजार में खदेड़ते हुए देखा जा सकता है, फिर उस पर हमला किया जाता है और सड़क पर खून बहता छोड़ दिया जाता है।

पुलिस का कहना है कि पीड़ित का कुछ दिन पहले आरोपी से विवाद हुआ था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों की पहचान कर ली गई है और हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सभी हमलावरों की धर-पकड़ की कोशिश की जा रही है।