उत्तर भारत

Published: Jan 30, 2022 05:06 PM IST

Factory Blastराजस्थान के जयपुर में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में ब्लास्ट से तीन बच्चों समेत चार की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया है। शहर के जामवा रामगढ़ इलाके में तारपीन के तेल कारखाने में आग लगने से तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो लोग घायल हो गए हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायरब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है। 

 घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जमवारामगढ़ RPS अधिकारी शिवकुमार भारद्वाज, जमवारामगढ़ थाना अधिकारी, रायसर थाना अधिकारी, जमवारामगढ़ एसडीएम भी पहुंच गए। इलाके के सीओ शिव कुमार ने बताया कि, “जयपुर के जामवा रामगढ़ में तारपीन के तेल कारखाने में आग लगने से तीन बच्चों और एक व्यक्ति की मौत हो गई। आग पर काबू पाया गया।”

तारपीन फैक्ट्री में आग कैसे लगी यह पता नहीं चला पाया है। वहीं ,मौके पर फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुँच गई है और आग पर काबू पा लिया है। इस आग लगने से फैक्ट्री से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का सामान भी जलकर (Massive Fire in Jamwa Ramgarh Factory) राख हो गया है।