उत्तर भारत

Published: Jun 27, 2020 12:14 AM IST

लद्दाख भूकंपलद्दाख में मध्यम तीव्रता का भूकंप

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

जम्मू. लद्दाख में शुक्रवार रात 4.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान (एनसीएस) केंद्र ने बताया कि भूकंप रात सवा आठ बजे आया जिसका केन्द्र 25 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप की वजह से किसी भी तरह की क्षति की सूचना नहीं है।

मौसम विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र लद्दाख था और भूकंप के झटके कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों और जम्मू के किश्तवार और डोडा तक महसूस किए गए। हिमालयी क्षेत्र भूकंप के लिहाज से बहुत संवेदनशील है। (एजेंसी)