उत्तर भारत

Published: Sep 08, 2021 06:04 PM IST

Taliban Governmentतालिबान पर महबूबा मुफ़्ती का उमड़ा प्यार, कहा- शरिया कानून से चले अफगानिस्तान की सरकार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

कुलगाम: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जे के तीन हफ्ते बाद तालिबान (Taliban) ने वहां अस्थाई सरकार की घोषणा कर दी है। इस सरकार में 33 मंत्री होंगे, जिसका नेतृत्व संयुक्त राष्ट्र से घोषित आतंकवादी मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद करेगा। अफगानिस्तान में सरकार की घोषणा होते ही पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती (Mehbooba Mufti) का तालिबान प्रेम उमड़ पड़ा है। बुधवार को कुलगाम में कहा कि, “अफगानिस्तान की नई सरकार शरिया कानून के तहत चले।”

मुफ़्ती ने कहा, “तालिबान एक हकीकत के रूप में उभर रहा है। अपने पहले शासन के दौरान उनकी मानवाधिकार विरोधी छवि थी। वे दुनिया के लिए एक उदाहरण स्थापित कर सकते हैं यदि वे वास्तविक शरिया कानून का पालन करते हैं जिसमें महिला अधिकार शामिल हैं, न कि शरिया की उनकी व्याख्या।”

उन्होंने आगे कहा, “खुदा ना खास्ता अगर जो बीते सालों में उन्होंने अपना एक तरीका अपनाएंगे तो फिर सारी दुनिया के लिए ही नहीं अफगानिस्तान के लोगों के लिए भी मुश्किल हो जााएगी।”

उम्मीद करूंगा कि वे सभी से इंसाफ करेंगे

मुफ़्ती के पहले नॅशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारुख अब्दुल्ला ने भी तालिबान की नई सरकार के समर्थन में बयान दिया था। अब्दुल्ला ने कहा कि, “अफगानिस्तान एक अलग देश है। जो वहां पर आए हैं उन्हें अब उस मुल्क को संभालना है। उम्मीद करूंगा कि वे सभी से इंसाफ करेंगे और इस्लामी उसूल पर अच्छी हूकूमत चलाएंगे। उन्हें हर मुल्क के साथ दोस्ताना ताल्लुक पैदा करने की कोशिश करनी चाहिए।”