उत्तर भारत

Published: Jul 10, 2022 06:39 PM IST

Kanhaiyalal Sahu Murder caseNIA ने सातवें आरोपी फरहाद मोहम्मद शेख को किया गिरफ्तार, मुख्यरोपी रियाज का है करीबी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

उदयपुर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने कन्हैयालाल साहू हत्याकांड (Kanhaiyalal Sahu Murdercase) मामले में सातवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ़ बाबल हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज का करीबी है। 31 वर्षीय आरोपी को एनआईए ने शनिवार को अपनी हिरासत में लिया है।

रियाज के इशारे पर बिजनेसमैन को दी थी धमकी

एनआईए से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार फरहाद मोहम्मद शेख वहीं व्यक्ति है जिसने मुख्य आरोपी रियाज सत्तरि के आदेश पर उदयपुर के एक बिजनेसमैन को धमकाया था। एनआईए सूत्रों की मानें तो रियाज ने शेख को उस बिजनेसमैन की हत्या करने का आदेश दिया था।

 28 जून को हुई थी निर्मम हत्या

नूपुर शर्मा के बयान को लेकर 28 जुलाई को उदयपुर में मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने टेलर कन्हैयालाल साहू की पत्थर काटने वाले हथियार से हमला कर हत्या (Kanhaiyalal Sahu Murdercase) कर दी। इस दौरान आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया और इसे वायरल भी कर दिया।