उत्तर भारत

Published: Jun 25, 2020 09:09 AM IST

बंगाल में विपक्ष का आरोप अम्फान पीड़ितों के राहत में बड़े पैमाने पर हुई वित्तीय अनियमितता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बुधवार को बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि राज्य में चक्रवाती तूफान अम्फान से प्रभावित हुए लोगों की वित्तीय सहायता प्रदान करने में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई हैं। उन्होंने सरकार से पारदर्शिता बरतने और आपदा से प्रभावित हुए तथा राहत लेने वालों की पूरी सूची सार्वजनिक करने की मांग की। सभी प्रमुख विपक्षी दलों जैसे माकपा, कांग्रेस, भाजपा, आरएसपी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, भाकपा, एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) बैठक में मौजूद थे। बैठक में राज्य में अम्फान के बाद की स्थिति और कोविड-19 हालात पर चर्चा हुई।(एजेंसी)