उत्तर भारत

Published: Apr 30, 2022 07:55 PM IST

Patiala Clashपटियाला झड़प: कोर्ट ने शिवसेना नेता हरीश सिंगला को भेजा 2 दिन की पुलिस हिरासत में

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पटियाला. शहर में शुक्रवार को एक “खालिस्तान विरोधी मार्च” को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प को लेकर पटियाला पुलिस ने शिवसेना नेता हरीश सिंगला को गिरफ्तार किया था। जिसके एक दिन बाद आज शनिवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

वहीं, झड़प के एक दिन बाद कानून और व्यवस्था की स्थिति के कारण जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई थी, जो आज शाम को बहाल कर दी गई। बता दें कि, मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को शाम 6 बजे तक निलंबित रखा जाना था।

इससे पहले, आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने झड़पों के मद्देनजर तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले का आदेश दिया था। CMO के बयान के मुताबिक पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पटियाला रेंज, राकेश अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पटियाला, नानक सिंह और पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरपाल सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया है।