उत्तर भारत

Published: Mar 22, 2022 06:17 PM IST

Jammu Kashmir Attackश्रीनगर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस कांस्टेबल की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

श्रीनगर: श्रीनगर के सौरा इलाके में मंगलवार को हुई संक्षिप्त मुठभेड़ में पुलिस के एक कांस्टेबल की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के सौरा इलाके के बलोचीपोरा में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान अपराह्न करीब ढाई बजे आतंकवादियों ने कुपवाड़ा के रहने वाले कांस्टेबल आमीर हुसैन लोन पर गोलियां चलायीं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोली लगने से हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर वहां तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया है, ‘‘श्रीनगर के सौरा इलाके में हुई संक्षिप्त मुठभेड़ में कुपवाड़ा के रहने वाले कांस्टेबल आमिर हुसैन लोन शहीद हो गये। हम शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं और दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं।”

इससे पहले, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि तलाशी अभियान के दौरान इमरान नामक कांस्टेबल पर आतंकवादियों ने गोलियां चलायी हैं, जिसमें वह घायल हो गए हैं। (एजेंसी)