उत्तर भारत

Published: Mar 30, 2024 11:44 AM IST

Rajasthan Day 2024राजस्थान दिवस पर PM मोदी ने दी बधाई, प्रदेश की भूमिकाओं को बताया बेहद अहम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
राजस्थान दिवस पर PM मोदी ने दी बधाई (डिजाइन फोटो)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को राजस्थान दिवस (Rajasthan Day) के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि विकसित व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में इस मरुधर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम रहने वाली है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राजस्थान दिवस पर राज्य के अपने सभी परिवारजनों को मेरी कोटि-कोटि शुभकामनाएं। अद्भुत ऊर्जा और उत्साह से भरे यहां के लोग राज्य के गौरव की एक नई गाथा लिखने में जुटे हैं। मुझे विश्वास है कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में राजस्थान की भूमिका बेहद अहम रहने वाली है।”

उल्लेखनीय है कि 30 मार्च, 1949 को जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर की तत्कालीन रियासतों के विलय के बाद ‘‘वृहत्तर राजस्थान संघ” बना था। यही राजस्थान की स्थापना का दिन माना जाता है।

(एजेंसी)