उत्तर भारत

Published: Nov 27, 2022 10:34 PM IST

Punjab Train Accidentपंजाब में दिल दहला देने वाला हादसा, ट्रेन से कटकर तीन बच्चों की मौत, एक घायल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo: @ANI/ Twitter

नई दिल्ली: पंजाब के करतारपुर में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां रविवार को एक ट्रेन दुर्घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।  जिसका इलाज चल रहा है। 

सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) जगजीत सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि, बच्चे कुछ पेड़ों से जामुन खाने के लिए पटरियों पर थे और उन्हें इस बात का एहसास नहीं हुआ कि एक ट्रेन उनके पास आ रही है। उन्होंने कहा कि दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। चौथे का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि, यह घटना तब हुई जब प्रवासी मजदूरों के चार बच्चे सतलज नदी पर बने पुल के पास रेलवे ट्रैक के समीप खेल रहे थे। पुलिस ने कहा कि इस घटना में चौथा बच्चा घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि बच्चों की उम्र सात से 11 वर्ष के बीच है।

इस घटना के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर अपनी संवेदना व्यक्त की और राज्य सरकार से मृतकों के परिवारों को “उचित मुआवजा” प्रदान करने का आग्रह किया।