उत्तर भारत

Published: Dec 10, 2021 04:51 PM IST

Rajasthanराजस्थान: बच्चे को लगी मोबाइल पर ऑनलाइन खेल की लत, घर से लापता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

जयपुर: राजस्थान के नागौर जिले के लाडनूं थाना क्षेत्र के एक गांव से मोबाइल पर ऑनलाइन खेलों का आदी 12 साल का एक किशोर लापता हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि किशोर का नाम प्रवीण है और वह सातवीं कक्षा का छात्र है वह बुधवार सुबह बिना अपनी मां को बताये अपने साथ मां का स्मार्ट मोबाइल फोन और 700 रुपये लेकर घर से निकला था।   

उन्होंने बताया कि जब वह दोपहर तक वापस नहीं लौटा तब उसकी मां ने उसे ढूंढना शुरू किया। किशोर के बारे कोई जानकारी नहीं मिलने पर परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उसके अपहरण का मामला लाडनूं थाने में बृहस्पतिवार को दर्ज करवाया।

उन्होंने बताया कि लापता किशोर के चाचा ने मामला दर्ज करवाया। चाचा ने बताया कि किशोर मोबाइल पर पब्जी गेम खेलने का आदी था और पिछले 5-6 दिनों से उसमें पूरी तरह शामिल था, जब हम उसे ढूंढने में विफल हुए तब हमने बृहस्पतिवार को मामला दर्ज करवाया। किशोर के पिता आसाम में रहते हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। (एजेंसी)