उत्तर भारत

Published: Jul 02, 2020 08:40 AM IST

असम राज्यपाल कोविड-19 जांचअसम के राज्यपाल और उनकी पत्नी की कोविड-19 की जांच के वास्ते नमूने लिये गये

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

 गुवाहाटी.  असम के राज्यपाल जगदीश मुखी के दो निजी सुरक्षा अधिकारियों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्यपाल, उनकी पत्नी प्रेम मुखी और राजभवन के अन्य कर्मचारियों की इस महामारी की जांच के लिए नमूने लिये गए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि फिलहाल राज्यपाल गृह पृथक-वास में हैं।

एक अधिकारी ने कहा कि राजभवन के 176 कर्मचारियों के नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए है। रिपोर्ट तीन दिनों में आने की संभावना है और तब तक वे सभी गृह पृथक-वास में रहेंगे। असम में कोविड-19 के अब तक 8,547 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2,885 मरीजों का इलाज चल रहा हैं और 12 लोगों की मौत हो चुकी है।