उत्तर भारत

Published: Jun 04, 2020 08:09 PM IST

कोरोना वायरस मामलेबिहार में कोरोना वायरस से अब तक 28 लोगों की मौत, संक्रमित मामलों की संख्या 4420 हुई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

पटना. बिहार में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 4420 हो गई। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान तीन और मरीजों (बेगूसराय, नवादा एवं शिवहर जिले में एक—एक की मौत) के साथ प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हो गयी।

कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक बेगूसराय एवं खगडिया में 03—03, भोजपुर पटना, सीतामढी, सिवान एवं वैशाली में दो—दो तथा भागलपुर, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, सारण एवं शिवहर जिले में एक—एक मरीज की मौत हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 147 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में इससे अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 4420 हो गयी है। कोरोना वायरस संक्रमण के इन 4420 मामलों में से पटना में 267, खगडिया में 257, बेगूसराय में 254, रोहतास में 217, भागलपुर में 204, मधुबनी में 201, जहानाबाद में 173, मुंगेर में 159, कटिहार में 156, बांका एवं गोपालगंज में 123—123, बक्सर में 122, दरभंगा एवं पूर्णिया में 117—117, पूर्वी चंपारण में 116, नालंदा में 113, शेखपुरा में 107, नवादा में 105, सिवान में 102, कैमूर, समस्तीपुर एवं गया में 94—94, मधेपुरा एवं भोजपुर 93—93, सुपौल में 90, सारण में 88, वैशाली में 85, किशनगंज एवं सहरसा में 77—77, औरंगाबाद 75, मुजफ्फरपुर में 74, सीतामढी में 65, लखीसराय में 63, अररिया में 62, पश्चिम चंपारण एवं अरवल में 52—52, जमुई में 45 तथा शिवहर जिले में 14 मामले सामने आए हैं। बिहार में अब तक 88,313 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 2,120 मरीज ठीक हुए हैं।