उत्तर भारत

Published: Apr 04, 2024 10:40 PM IST

Himachal Earthquakeहिमाचल प्रदेश के चंबा में लगे भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.3 रही तीव्रता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा जिले (Chamba) में गुरुवार (4 अप्रैल) को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई। हालांकि, भूकंप से किसी के हताहत या घायल होने या किसी भी प्रकार के नुकसान होने की खबर सामने नहीं आई है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटके आज रात 9 बजकर 34 मिनट के करीब महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से सहमें लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता 5.3 रही और इसकी गहराई जमीन से मात्र 10 किलोमीटर अंदर थी।

भूकंप के झटके हिमाचल प्रदेश के अलावा पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए। इससे पहले 1 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के चमोली और लाहौल और स्पीति में कम तीव्रता के भूकंप दर्ज किए गए थे।

बता दें कि 2.0 या 3.0 की तीव्रता वाला भूकंप हल्का होता है, जबकि 6.0 तीव्रता या इससे ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप खतरनाक और विनाशकारी होता है। टेक्टोनिकल प्लेटों में तेज हलचल, उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग के कारण भूकंप आता है।