उत्तर भारत

Published: Nov 12, 2022 11:08 PM IST

Terrorist Attackजम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, अनंतनाग जिले में दहशतगर्दों ने दो प्रवासी मजदूरों पर की गोलीबारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo: ANI

श्रीनगर. जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में दहशतगर्द अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वे लगातार प्रवासी मजदूरों को निशाना बना रहे हैं। अनंतनाग जिले में शनिवार को दहशतगर्दों ने दो प्रवासी मजदूरों पर गोलीबारी की। इस घटना में दोनों मजदुर घायल हो गए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी है।

कश्मीर क्षेत्र पुलिस ने ट्वीट किया, “अनंतनाग के राख-मोमिन इलाके में दहशतगर्दों ने दो गैर स्थानीय श्रमिकों को गोली मारकर घायल कर दिया।” घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की तलाश के लिए इलाके की घेराबंदी की जा रही है।

इससे पहले इसी महीने की तीन तारीख को अनंतनाग जिले में ही एक प्राइवेट स्कूल में काम कर रहे दो प्रवासी मजदूरों पर दहशतगर्दों ने गोलीबारी कर उन्हें घायल कर दिया था। एक मजदुर बिहार से और दूसरा नेपाल से हैं।