उत्तर भारत

Published: Jun 30, 2020 08:27 AM IST

हिमाचल कोरोना मामलेहिमाचल के लाहौल-स्पीति में पहली बार कोरोना वायरस का मामला सामने आया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

शिमला. हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल और स्पीति में पहली बार सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो मामले सामने आए। अधिकारियों ने कहा कि जिले में सोमवार सुबह बिहार निवासी एक श्रमिक (25) में संक्रमण की पुष्टि हुई और फिर शाम को एक अन्य व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई।

हालांकि, दूसरे मामले में तत्काल अधिक ब्योरा उपलब्ध नहीं हो सका है। इसी के साथ राज्य के सभी 12 जिले में संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के लिए काम करने वाले श्रमिक को केलांग क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने कहा कि राज्य में सोमवार को 26 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 943 तक पहुंच गई। अधिकारियों के अनुसार, राज्य में फिलहाल 366 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 556 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 11 लोग राज्य से बाहर जा चुके हैं और आठ लोगों की मौत हो चुकी है।