उत्तर भारत

Published: Jan 23, 2022 11:56 PM IST

Punjab Assembly Elections 2022पंजाब में नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया 25 जनवरी से होगी शुरू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

चंडीगढ़:  पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. करुणा राजू (s. Karuna Raju) ने रविवार को कहा कि अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections 2022) के लिए नामांकन करने की प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू होगी और एक फरवरी तक चलेगी। पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में अनुसार राजू ने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच दो फरवरी को की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि चार फरवरी होगी। राजू ने कहा कि आगामी चुनाव के लिए नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में 25 जनवरी से 1 फरवरी तक पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक दाखिल किए जाएंगे।

सीईओ ने कहा कि नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 के तहत 26 जनवरी को छुट्टी है, इसलिए उस दिन रिटर्निंग ऑफिसर को नामांकन पत्र प्रस्तुत नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को रविवार होने के कारण छुट्टी है। राज्य में आठ जनवरी से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। (एजेंसी)