ओडिशा

Published: Oct 23, 2021 04:47 PM IST

Odisha Corona Updateओडिशा में कोविड-19 के 441 नये मामले, चार मरीजों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भुवनेश्वर: ओडिशा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 441 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,37,964 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नये संक्रमितों में 75 बच्चे एवं किशोर भी शामिल हैं। इससे पहले शुक्रवार को 467 नये मामले सामने आए थे।     

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो गयी, जिसके बाद कोविड-19 महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,305 हो गयी है। संक्रमण के नये मामलों में से 253 पृथकवास केन्द्रों से सामने आए जबकि शेष 188 मामलों का पता स्थानीय संपर्क के जरिए चला।   

राज्य में अब तक रिकॉर्ड 2.14 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है, जिसमें से 69,414 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को हुई। संक्रमण की दर 4.88 प्रतिशत हो गयी है। खुर्दा जिले में सर्वाधिक 205 नये रोगी मिले, राजधानी भुवनेश्वर भी इसी जिले का हिस्सा है। इसके बाद कटक में संक्रमण के 37 नये मामले सामने आए। गंजम, झारसुगुड़ा, कालाहांडी और सुबरनापुर में बीते 24 घंटे की अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया।   

 इस दौरान खुर्दा जिले में कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हुई जबकि अंगुल और पुरी में संक्रमण के कारण एक-एक व्यक्ति की जान गयी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अभी 4,581 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 10,25,025 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 603 मरीज ठीक हुये हैं। ओडिशा में अब तक 1.04 करोड़ से अधिक लोग कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।