ओडिशा

Published: Jan 08, 2021 04:35 PM IST

कोरोना वायरस ओडिशा में कोविड-19 के 245 नए मामले, दो व्यक्तियों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) में कोविड-19 (Covid-19) के 245 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद शुक्रवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,31,396 हो गई। वहीं, दो और व्यक्तियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,890 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के 141 मामले विभिन्न पृथक-वास केंद्रों (Quarantine) से सामने आए हैं, जबकि 104 मामले स्थानीय संक्रमण के हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (Health And Family Welfare Department) विभाग ने ट्वीट कर कोविड-19 से खुर्दा और नयागढ़ जिलों में दो मरीजों की मौत की जानकारी दी। राज्य में अब तक इस खतरनाक वायरस से 1,890 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, संक्रमित 53 लोगों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई। राज्य में 2,163 लोगों का उपचार चल रहा है और 3,27,290 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।(एजेंसी)