ओडिशा

Published: May 15, 2021 12:18 PM IST

Covid-19 Updateकोविड-19 मरीजों को अस्पताल में जल्द भर्ती कराने के लिए जीपीएस से लैस हुईं एम्बुलेंस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

भुवनेश्वर: भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने कोरोना वायरस के मरीजों को डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों (डीसीएच) और कोविड देखभाल केंद्रों (सीसीसी) में जल्द से जल्द भर्ती कराने के लिए एम्बुलेंसों की जीपीएस से निगरानी शुरू कर दी है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर में कोविड प्रबंधन कार्यक्रम के लिए 64 एम्बुलेंस हैं जिनमें से 40 पहले ही जीपीएस से लैस कर दी गई हैं तथा बाकियों में जल्द ही जीपीएस लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जब बीएमसी की कोविड देखभाल हेल्पलाइन ‘1929′ पर फोन पर परामर्श के बाद किसी मरीज को डीसीएच या सीसीसी में भर्ती करने के लिए कहा जाता है तो बीएमसी इनमें से किसी एक अस्पताल या केंद्र में बिस्तर आवंटित करती है।

उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस को मरीज को उसके आवास से बिठाने की सूचना दी जाती है। अब इन एम्बुलेंस में जीपीएस लगाया गया है जिससे किसी एम्बुलेंस के मरीज के घर तक पहुंचने में लगने वाले वक्त का पता चलेगा।