ओडिशा

Published: Oct 23, 2022 11:51 PM IST

Sitrang Cycloneगहरे दबाव वाला क्षेत्र चक्रवात में बदला, बांग्लादेश की तरफ बढ़ा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भुवनेश्वर. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र रविवार शाम को चक्रवात में तब्दील हो गया और यह बांग्लादेश के तट की तरफ बढ़ रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। थाईलैंड ने इस चक्रवाल को ‘सितरंग’ नाम दिया है।

आईएमडी के मुताबिक, चक्रवात मंगलवार सुबह बांग्लादेश में टिंकोना द्वीप और सैंडविप के बीच दस्तक दे सकता है। विभाग ने बताया कि रविवार शाम साढ़े पांच बजे चक्रवात पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप से 580 किलोमीटर दक्षिण और बांग्लादेश के बारीसाल से 740 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में था।

आईएमडी के अनुसार, चक्रवात के प्रभाव से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। (एजेंसी)