ओडिशा

Published: Jul 29, 2020 01:20 PM IST

ओडिशा कोरोनाकोरोना के मामले 29,000 के पार, मृतकों की संख्या 159 हुई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भुवनेश्वर.  ओडिशा में कोविड-19 के 1,068 और मरीज मिलने के साथ ही बुधवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 29,000 को पार कर गई। जबकि पांच और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 159 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या 29,175 हो गई है। पांच लोगों की मौत गंजम, बालासोर, कंधमाल, मल्कानगिरी और पुरी में हुई है।

उन्होंने बताया कि भद्रक के एक अन्य कोविड-19 मरीज की भी मौत हुई है लेकिन ऐसा बताया गया है कि उसकी मौत ‘‘गैर कोविड वजहों” से हुई है। अधिकारी ने बताया कि 1,068 नए मामलों में से 662 अलग-अलग पृथक केंद्रों से सामने आए जबकि 406 मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने से सामने आए। इस वैश्विक महामारी से सबसे अधिक प्रभावित गंजम में सर्वाधिक 245 नए मरीज आए। इसके बाद खुर्दा में 194, सुंदरगढ़ में 112, गजपति में 88, कोरापुट में 66 और कटक में 61 लोग संक्रमित पाए गए। अधिकारी ने बताया कि अभी तक राज्य में कोरोना वायरस से 18,061 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अब भी 10,919 लोगों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि ओडिशा में मंगलवार को 10,750 नमूनों की जांच की गई।