ओडिशा

Published: Jan 01, 2021 09:34 PM IST

ओडिशाओड़िशा की नौकरशाही में फेरबदल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भुवनेश्वर. ओड़िशा सरकार (Odisha Government) ने शुक्रवार को नौकरशाही (Bureaucracy) में बड़ा फेरबदल करते हुए दो सरकारी खनन कंपनियों के प्रबंध निदेशक आर विनील कृष्णा को मुख्यमंत्री का नया विशेष सचिव नियुक्त किया और उनका स्थान बलवंत सिंह लेंगे। एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गयी है। फिलहाल सिंह 2007 के आईएएस अधिकारी सिंह पुरी के जिलाधिकारी हैं।

कृष्णा ओड़िशा माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड और ओड़िशा मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक थे। वह खेल विभाग के निदेशक और मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष अधिकारी (कोविड प्रबंधन) रह चुके हैं। 2005 बैच के आईएएस अधिकारी कृष्णा विशेष सचिव (खेल एवं युवा सेवा विभाग) का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। सरकार ने सुरेश चंद्र महापात्रा द्वारा नये मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करने के बाद यह फेरबदल किया है।

केंद्रपाड़ा के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा को पुरी का जिलाधिकारी बनाया गया है। रायगढ जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के परियोजना निदेशक अमृत ऋतुराज केंद्रपाड़ा के नये जिलाधकारी होंगे। सेंटर फॉर मॉर्डनाइजिंग गवर्नमेंट इनीशिएटिव, भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक मोहम्मद सादिक आलम के पास उद्योग विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार होगा। भुवनेश्वर की विशेष अतिरिक्त जिलाधिकारी पारूल पटवारी कोविड-19 प्रबंधन की प्रभारी थीं, अब उनको लोक निर्माण विभाग का उपसचिव बनाया गया है। (एजेंसी)