ओडिशा

Published: May 13, 2023 09:43 AM IST

Jharsugda Bypoll 2023ओडिशा: झारसुगुडा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

भुवनेश्वर, ओडिशा (Odisha) की झारसुगुडा विधानसभा सीट (Jharsugda Vidhansabha Seat) पर उपचुनाव (Bypoll) के लिए शनिवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। चुनाव मैदान में नौ उम्मीदवार थे, लेकिन मुकाबला तीन प्रत्याशियों सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की दीपाली दास, कांग्रेस के तरुण पांडे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तंकधर त्रिपाठी के बीच है।

उपचुनाव के परिणाम का नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि पार्टी को पर्याप्त बहुमत प्राप्त है। कुल 2.21 लाख मतदाताओं में से 79.21 प्रतिशत ने 10 मई को हुए उपचुनाव में मताधिकार का इस्तेमाल किया था। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की 29 जनवरी को कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी निकुंज बिहारी ढल ने शुक्रवार को कहा था, ‘‘झारसुगुडा के इंजीनियरिंग स्कूल परिसर में मतगणना के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। इसमें 18 पूर्ण राउंड और एक आंशिक राउंड में गणना होगी। डाक मतपत्रों की गिनती पहले की जाएगी।” 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में बीजद के 113 सदस्य हैं, विपक्षी दल भाजपा और कांग्रेस के पास क्रमशः 22 और नौ विधायक हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का एक सदस्य है और एक निर्दलीय विधायक है।