ओडिशा

Published: Jan 02, 2022 01:41 PM IST

Odisha Coronaओडिशा: कोरोना के चलते, 1से 5वीं तक की कक्षाओं को फिर से खोलने का फैसला ओडिशा सरकार ने लिया वापस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

भुवनेश्वर. कोविड-19 (Corona) के मामलों में वृद्धि के बीच ओडिशा सरकार (Odisha Goverment) ने रविवार को कहा कि वह सोमवार से विद्यालयों में पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं को फिर से खोलने का अपना फैसला वापस ले रही है।

विद्यालय और जन शिक्षा मंत्री एस आर दास ने एक बयान में कहा कि अधिकारियों ने राज्य के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया और हितधारकों से बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 के मामलों में दैनिक वृद्धि और राज्य में अभिभावकों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर हमने तीन जनवरी से विद्यालयों में पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं फिर से नहीं खोलने का निर्णय लिया है।” हालांकि, उन्होंने कहा कि विद्यालयों में छठी से 10वीं तक की कक्षाओं की पढ़ाई होगी। ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 424 नए मामले सामने आए हैं।