ओडिशा

Published: Aug 16, 2022 11:17 AM IST

Odisha Floodओडिशा: महानदी में भयंकर उफान, कई जिलों में बाढ़ का खतरा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

भुवनेश्वर. पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण जलग्रहण क्षेत्रों में महानदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद ओडिशा (Odisha) के कुछ जिलों में बाढ़ (Flood) की स्थिति पैदा होने का खतरा मंडरा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि संभावित परिस्थितियों से निपटने के लिए राज्य सरकार ने हीराकुड जलाशय के आठ और द्वार बंद कर दिए हैं।

उन्होंने कहा कि ऊपरी और निचले जलग्रहण क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण महानदी की सभी सहायक नदियों में पानी का स्तर बढ़ गया है। विशेष राहत आयुक्त पी के जेना ने कहा कि छत्तीसगढ़ के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश होने की वजह से हीराकुड जलाशय में और ज्यादा पानी आ रहा है। उन्होंने कहा कि तेल नदी से डेढ़ लाख क्यूसेक की बजाय तीन लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी महानदी नदी में आ रहा है जिससे स्थिति और खराब हो गई है।

जेना ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, “बाढ़ को मध्यम दर्जे तक रखने के लिए हमें हीराकुड बांध के आठ द्वार बंद करने पड़े। रविवार को 34 की बजाय 26 द्वारों से पानी छोड़ा जा रहा था।” सोमवार को शाम छह बजे बैराज से 10.41 लाख क्यूसेक पानी बह रहा था तथा इसमें और वृद्धि के आसार हैं।

जेना ने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ के पानी को कटक के पास 10.5 लाख क्यूसेक की सीमा के अंदर रखने का प्रयास कर रही है इसलिए आठ द्वारों को बंद करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था। बाढ़ के खतरे को देखते हुए अधिकारियों ने संबंधित जिलाधिकारियों और जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों को सतर्क रहने और स्थिति पर निगरानी रखने का निर्देश दिया है। कटक, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा और पुरी में विशेष इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं।