ओडिशा

Published: Aug 13, 2020 02:35 PM IST

वायरस मामलेओडिशा में संक्रमण के सर्वाधिक 1,981 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 52,653 हुई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

भुवनेश्वर. ओडिशा में एक दिन में सर्वाधिक 1,981 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में बृहस्पतिवार को कुल संक्रमितों की संख्या 52,653 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। वहीं, इस खतरनाक वायरस की वजह से नौ और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 314 हो गई। जिन नौ लोगों की मौत हुई है उनमें से तीन मरीज गंजाम, दो-दो मरीज कटक और मयूरभंज, एक-एक मरीज कंधमाल और सुंदरगढ़ का है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया, “खेद से साथ यह सूचना दी जा रही है कि राज्य में इलाज के दौरान कोविड-19 से संक्रमित नौ मरीजों ने दम तोड़ दिया।”

अधिकारी ने बताया कि नए 1,981 मरीजों में से 1,225 का पता पृथक-वास केंद्रों से चला है, जबकि बाकी के मरीज संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश के दौरान मिले। ओडिशा में अब 15,807 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं 36,479 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। बुधवार को अब तक सबसे ज्यादा 40,711 नमूनों की जांच हुई।(एजेंसी)