ओडिशा

Published: Jan 17, 2023 11:56 AM IST

Hockey World Cup 2022सुदर्शन पटनायक का नया 'शाहकार', रेत पर बनाई दुनिया की सबसे बड़ी 'हॉकी स्टिक'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: Social Media

भुवनेश्वर. रेत से कलाकृतियां उकेरने वाले मशहूर ‘सैंड आर्टिस्ट’ सुदर्शन पटनायक (Sudarshan Patnaik)  द्वारा बनाई गई हॉकी स्टिक (Hockey Stick) को वर्ल्ड रिकाडर्स इंडिया गैर सरकारी संगठन ने रेत से बनाई गई दुनिया की सबसे बड़ी हॉकी स्टिक बताया है ।

पटनायक ने कटक में महानदी के किनारे 5000 हॉकी गेंदों से 105 फुट लंबी रेत की हॉकी स्टिक बनाई थी । ओडिशा में इन दिनों एफआईएच पुरूष हॉकी विश्व कप चल रहा है ।

उन्होंने हॉकी स्टिक के सामने नीली टर्फ भी बनाई है । पटनायक ने कहा ,‘‘ मैं इस सर्टिफिकेट से बहुत खुश हूं । यह स्टिक विश्व कप के उद्घाटन समारोह के समय बनाई गई थी ।”