अन्य राज्य

Published: Jun 19, 2020 04:48 PM IST

लॉकडाउन चेन्नईचेन्नई और उसके आसपास के चार जिलों में 12 दिवसीय लॉकडाउन शुरू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चेन्नई. कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चेन्नई और उसके आसपास के तीन जिलों में शुक्रवार से 12 दिन का लॉकडाउन शुरू हो गया। तमिलनाडु में चेन्नई के अलावा जिन तीन जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है उनमें कांचीपुरम, चेंगलपेट और तिरुवल्लूर शामिल हैं। इस दौरान इन जिलों में पुलिस लॉकडाउन के उल्लंघन का पता लगाने के लिये ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल कर रही है। साथ ही उसने गश्त भी बढ़ा दी है। लॉकडाउन के पहले दिन चेन्नई में मुख्य सड़कों और गलियों में वीरानगी देखी गई। पुलिस ने मुख्य चौराहों पर अवरोधक लगा रखे हैं और मुक्त आवाजाही रोकने के लिये कई मार्गों को बंद कर रखा है।

इसके अलावा सब्जियों समेत विभिन्न आवश्यक वस्तुएं बेच रहीं दुकानों को भी दोपहर दो बजे तक ही खोलने की अनुमति है। लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों से निजी वाहन, ऑटो और टैक्सियां भी नदारद रहीं। शहर के पुलिस आयुक्त ए के विश्वनाथन ने आगाह किया है कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर वाहनों पर घूमते नजर आए लोगों के वाहन जब्त कर लिये जाएंगे। उन्होंने कहा, ”गश्त के दौरान हमें कई इलाकों में लोगों की ओर से अच्छा सहयोग मिला। लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिये अपनी नजदीकी दुकानों पर ही जाना चाहिये। अगर वे वाहनों पर दूर दराज के इलाकों में घूमते पाए गए तो उनके वाहन जब्त कर लिए जाएंगे।”(एजेंसी)