अन्य राज्य

Published: Aug 06, 2022 08:37 PM IST

Siddhpeeth Salasar Balaji Templeसिद्धपीठ सालासर बालाजी मंदिर का 268वां स्थापना दिवस आज, तैयारियां हुई पूरी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बीकानेर: बीकानेर संभाग के चूरू जिले के जगविख्यात सिद्धपीठ सालासर बालाजी मंदिर का आज 268वाँ स्थापना दिवस (268th Foundation day of Siddhpeeth Salasar Balaji temple) मनाया जा रहा है। इसके लिए सभी तरह की जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सन 1811 में सावन शुक्ल की नवमी को संत शिरोमणि मोहनदास महाराज ने सालासर मंदिर की स्थापना की थी। इसके बाद से हर साल इसी दिन को स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

इस बार भी मंदिर की स्थापना दिवस पर शनिवार को श्रावण सुदी नवमी का संयोग है। आयोजन को लेकर शनिवार रात मंदिर परिसर में भजन कार्यक्रम भी होगा। इंदौर के कारीगरों को लाइट जबकि अजमेर के कारीगरों के फूलों से मंदिर की सजावट के लिए बुलाया गया है। 

भक्तों को बालाजी के अद्भुत रूप के दर्शन कराते हुए श्री सालासर बालाजी मंदिर ने देश के देसी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू ऐप के अपने आधिकारिक हैंडल के माध्यम से एक पोस्ट साझा की है, जिसमें कहा गया है: 

जय श्री बालाजी की सालासर बालाजी दिव्य दर्शन 05/08/2022- Shree Salasar Balaji Divya Darshan श्री सालासर बालाजी मंदिर स्थापना दिवस (268वें) की हार्दिक शुभकामनाएँ। श्री बालाजी महाराज के अनन्य भक्त श्री मोहन दास जी महाराज की भक्ति से प्रसन्न होकर आज के दिन सालासर बालाजी में बालाजी महाराज मूर्ति के रूप में विराजमान हुए थे इस पुण्य अवसर पर सालासर मंदिर पधार कर श्री सालासर बालाजी के दर्शन जरूर करें। #सालासर #salasar #salasarbalaji #SalasarOfficial #SalasarBalaji #salasarbalajihanuman

Koo App

जय श्री बालाजी की 🚩सालासर बालाजी दिव्य दर्शन 05/08/2022 – Shree Salasar Balaji Divya Darshan श्री सालासर बालाजी मंदिर स्थापना दिवस (268 वां) की हार्दिक शुभकामनाएं। श्री बालाजी महाराज के अनन्य भक्त श्री मोहन दास जी महाराज की भक्ति से प्रसन्न होकर आज के दिन सालासर बालाजी में बालाजी महाराज मूर्ति के रूप में विराजमान हुए थे इस पुण्य अवसर पर सालासर मंदिर पधार कर श्री सालासर बालाजी के दर्शन जरूर करे । #सालासर #salasar #salasarbalaji #SalasarOfficial #SalasarBalaji #salasarbalajihanuman

Shree Salasar Balaji Mandir (@salasarofficial) 6 Aug 2022

संसद के सदस्य राहुल कासवान कू करते हुए कहते हैं: दर्श दिए हनुमान नै, मोहन हुए निहाल! आसोटा हल के ओटे से, प्रगटे अंजनीलाल!!

विश्व प्रसिध्द श्री सालासर बालाजी धाम के 268वें स्थापना दिवस पर सभी भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएँ। श्री बालाजी महाराज से आप सभी की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना करता हूँ। जय श्री बालाजी!

Koo App