अन्य राज्य

Published: Oct 16, 2021 03:04 PM IST

Electric Wire Turns Fatal झारखंड के गुमला जिले में बड़ा हादसा, बिजली के झूलते तार की चपेट में आए कई श्रमिकों, तीन की मौत, नौ घायल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

गुमला (झारखंड): झारखंड (Jharkhand) के गुमला जिले में बिजली के झूलते (Electric Wires) तार की चपेट में आने से दो महिलाओं (Women) समेत तीन श्रमिकों (Labourers) की मौत (Death) हो गई और नौ अन्य घायल (Injured) हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार को डुमरटोली मोहल्ले में हुई। श्रमिक घटना के समय मिक्सचर मशीन ले जा रहे थे, तभी वह झूल रहे तार की चपेट में आ गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो श्रमिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य की मौत राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स), रांची में शनिवार को हुई। घायलों का गुमला सदर अस्पताल और रिम्स में उपचार चल रहा है।

गुमला के उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने मृतक के परिजन के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है। उप संभागीय पुलिस अधिकारी मनीष चंद्र लाल ने बताया कि मामले की जांच जारी है।