अन्य राज्य

Published: May 25, 2020 04:06 PM IST

अन्य राज्यवायुसेना 18वें बेड़े का संचालन कोयंबटूर से शुरू करेगी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चेन्नई. भारतीय वायु सेना तमिलनाडु के कोयंबतूर में 27 मई को अपने 18वें बेड़े ‘ फ्लाइंग बुलेट’ का संचालन शुरू करेगी। यह बेड़ा चौथी पीढ़ी वाला स्वदेशी एलसीए तेजस विमान से लैस होगा। पत्र सूचना कार्यालय (रक्षा विंग) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया इस ‘फ्लाइंग बुलेट’ बेड़े का संचालन कोयंबतूर के निकट सुलूर वायु सेना स्टेशन से करेंगे।

विज्ञप्ति में बताया गया कि इस बेड़े में एलसीए तेजस एफओसी (अंतिम अभियान मंजूरी) विमान है और यह एलसीए तेजस उड़ाने वाला वायु सेना का दूसरा बेड़ा होगा। इससे पहले 45 वां बेड़ा ऐसा कर चुका है। इस 18वें बेड़े की स्थापना लक्ष्य वाक्य ‘तीव्र और निर्भय’ के साथ 1965 में की गई थी। यह बेड़ा पहले मिग27 विमान उड़ा चुका है। इस बेड़े ने सक्रिय रूप से भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध में हिस्सा लिया था और मरणोपरांत फ्लाइंग अधिकारी निर्मलजीत सिंह सेखों को सर्वोच्च वीरता पुरस्कार ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित किया गया था। (एजेंसी)