अन्य राज्य

Published: May 30, 2023 12:16 AM IST

Assamअसम: गोलाघाट के नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड की हाइड्रोक्रैकर यूनिट में लगी भीषण आग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
ANI Photo

गुवाहाटी. गोलाघाट जिले के नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) में सोमवार शाम भीषण आग लग गई। घटना के बाद एनआरएल के अग्नि और सुरक्षा विभाग के कर्मियों और दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का अभियान शुरू किया।

एनआरएल के महाप्रबंधक (एचआर) काजल सैकिया ने कहा, “हमारे दमकल और सुरक्षा विभाग के कर्मी आग बुझाने के काम में तुरंत जुट गए हैं। अब आग पर काबू पा लिया गया है और इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।”

एनआरएल के प्रवक्ता मधुचंदा अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी की हाइड्रोकार्बन इकाई के वेसल वीवी-4 में शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट पर आग लग गई और आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को तुरंत मौके पर भेजा गया।

उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और इसकी प्रारंभिक जांच शुरू हो गई है। अधिकारी ने कहा कि नुकसान की मात्रा का पता लगाना अभी बाकी है।