अन्य राज्य

Published: Apr 12, 2022 09:10 AM IST

Bihar Bochaha By-pollबिहार के बोचहा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी, 13 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी कैद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की बोचहा विधानसभा सीट (Bihar Bochaha By-poll) पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस उपचुनाव में करीब 2.90 लाख मतदाता 13 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। 

इन 13 उम्मीदवारों में तीन महिलाएं हैं। उपचुनाव के लिए 350 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं और 1,500 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। इस सीट पर उपचुनाव विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के कारण हो रहा है, जिन्होंने बॉलीवुड सेट डिजाइनर से नेता बने मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के टिकट पर जीत हासिल की थी। 

वीआईपी ने अब गीता देवी को मैदान में उतारा है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बैबी कुमारी को टिकट दी है। उपचुनाव के लिए मतगणना 16 अप्रैल को की जाएगी।