अन्य राज्य

Published: Apr 16, 2022 02:35 PM IST

Bihar Bochahan Bypollबिहार उपचुनाव: बोचहां विधानसभा सीट पर आरजेडी की जीत, 35 हजार से अधिक वोटों से भाजपा उम्मीदवार हारा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
तेजस्वी यादव (Photo Credits-ANI Twitter)

पटना: बिहार में बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव (Bihar Bochahan Bypoll) में विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार ने शनिवार को अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी व भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी को 35,000 से अधिक मतों के अंतर से हरा दिया। 

राजद उम्मीदवार अमर पासवान को 82,116 मत मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी बेबी कुमारी को सिर्फ 45,353 वोट मिले। राजद उम्मीदवार के पिता मुसाफिर पासवान का निधन हो जाने के चलते इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी थी। 

मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के टिकट पर 2020 में मुसाफिर इस सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। वीआईपी करीब एक महीने पहले तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा रही थी। (एजेंसी)