अन्य राज्य

Published: Feb 20, 2024 03:44 PM IST

Bihar Newsराज्य सरकारी स्कूलों का बदलेगा टाइम टेबल, आठ नहीं अब सिर्फ 6 घंटे होगी पढ़ाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार को विधानसभा को आश्वासन दिया कि सरकारी स्कूलों में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक मौजूदा आठ घंटे की अवधि को दो घंटे कम किया जाएगा। 

सुबह 10 बजे से होगी पढ़ाई

विधानसभा में विपक्षी सदस्यों द्वारा किए गए हंगामे के बाद सदन के भीतर कुमार ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के लिए स्कूलों का समय केवल सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होना चाहिए। यह सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे नहीं होना चाहिए। मौजूदा समय पर उन्होंने कहा कि यह गलत है।

शिक्षा विभाग (Education Department) के हालिया आदेश का विरोध करते हुए विपक्षी सदस्य सदन के वेषम में आ गए और इस मुद्दे पर सरकार को जवाब देने को कहा । कुमार ने कहा कि मैं तुरंत विभाग के सक्षम अधिकारी को फोन करूंगा और उन्हें समय बदलने का निर्देश दूंगा। आप लोगों को मुझे पहले बताना चाहिए था।