अन्य राज्य

Published: Dec 29, 2020 10:56 PM IST

कोरोना वायरसब्रिटेन से आंध्रप्रदेश पहुंची महिला में नए प्रकार के कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

अमरावती. ब्रिटेन से आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) के राजामहेंद्रवरम (Rajamahendravaram) में आयी 47 वर्षीय महिला में नए प्रकार के कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की पुष्टि हुई है लेकिन राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने कहा है कि प्रदेश में नए वायरस का संक्रमण नहीं फैला है।

राज्य के स्वास्थ्य आयुक्त कतमनेनी भास्कर ने हैदराबाद के कोशिकीय एवं आणविक जीवविज्ञान केंद्र (सीसीएमबी) की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि ब्रिटेन से लौटे 12 यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी और इनमें से केवल महिला ही नए प्रकार के वायरस से संक्रमित पायी गयी है।

भास्कर ने एक विज्ञप्ति में कहा, “महिला का बेटा संक्रमित नहीं हुआ। महिला के संपर्क में आए व्यक्ति में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।” ब्रिटेन से 21 दिसंबर को भारत आयी महिला नयी दिल्ली में अधिकारियों को चकमा देकर निकल गयी थी और वह ट्रेन से आंध्रप्रदेश पहुंच गयी।

अधिकारियों ने उसे राजामहेंद्रवरम में पकड़ लिया और महिला तथा उसके बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया। आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस के एसी कोच के उसी डिब्बे में यात्रा करने वाले आठ यात्रियों की कोविड-19 की जांच की गयी लेकिन किसी में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। विशाखापत्तनम पहुंचने के बाद इन यात्रियों की जांच की गयी थी।

स्वास्थ्य आयुक्त ने कहा, “राज्य में नए प्रकार के कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैला है। हम लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं और घबराने की बात नहीं है। मैं लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करता हूं।” भास्कर ने कहा कि हालिया दिनों में ब्रिटेन से 1432 लोग राज्य आए थे और उनमें से 1406 का पता लगा लिया गया है। उन्होंने कहा, “हमने सभी नमूनों को जीनोम जांच के लिए हैदरबाद में सीसीएमबी के पास भेज दिया है। हमें 23 नमूनों के नतीजों का इंतजार है।” (एजेंसी)