अन्य राज्य

Published: May 27, 2021 08:55 PM IST

Kerala Corona Updateकेरल में कहर मचा रहा कोरोना, गुरुवार को आए 24,166 नए मामले, 181 मरीजों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

तिरुवनंतपुरम. केरल (Kerala) में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 24,166 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,18,529 हो गयी। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 181 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8063 हो गयी है। केरल के स्वास्थ्य विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की तुलना में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या अधिक रही।

पिछले 24 घंटे के दौरान 30,539 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। प्रदेश में अब तक 21,98,135 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। केरल में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,41,966 हो गयी है।

संक्रमण दर भी गिरकर 17.87 प्रतिशत हो गयी है। कोविड-19 के नए मामलों में मलाप्पुरम में सर्वाधिक 4,212 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद राजधानी तिरुवनंतपुरम में 3,210 जबकि एर्नाकुलम में संक्रमण के 2,779 नए मामले सामने आए। (एजेंसी)