अन्य राज्य

Published: Oct 22, 2021 09:26 PM IST

Kerala Corona Updateकेरल में फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण! पिछले 24 घंटे में 9,361 नए मामले आए सामने, 99 की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

तिरुवनंतपुरम. केरल (Kerala) में शुक्रवार को कोरोना के ग्राफ में फिर उछाल दर्ज किया गया। राज्य में 24 घंटे के भीतर 9 हजार 361 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 99 मरीजों की मौत हो गई। जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 48 लाख 88 हजार 718 और मृतकों की संख्या बढ़कर 27 हजार 765 हो गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग (State Health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में सबसे अधिक 1552 एर्नाकुलम जिले में सामने आए हैं। इसके बाद तिरुवनंतपुरम 1214, कोल्लम 1013, त्रिशूर 910, कोट्टायम 731, कोझीकोड 712, इडुक्की 537, मलप्पुरम 517, पथानामथिट्टा 500, कन्नूर 467, अलाप्पुझा 390, पलक्कड़ 337, वायनाड 310 और कासरगोड में 171 नए मामले दर्ज किए गए हैं।  

नए मामलों में से 56 स्वास्थ्य कर्मचारी हैं, जबकि 39 राज्य के बाहर के हैं। वहीं 9,012 संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। हालांकि, 254 का सोर्स का पता नहीं चल सका।

हालांकि, अच्छी बात यह रही कि बीते 24 घंटे में राज्य में 9 हजार 401 लोग इस खतरनाक बीमारी से उबरे हैं। जिससे राज्य में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 47 लाख 88 हजार 629 हो गई। फिलहाल राज्य में 80 हजार 892 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एर्नाकुलम में सबसे ज्यादा 1891 लोग कोरोना से उबरे हैं। इसके बाद तिरुवनंतपुरम 1309, त्रिशूर 1121 कोझीकोड 1004, इडुक्की 626, मलप्पुरम 556, कोल्लम 532, कन्नूर 519, कोट्टायम 491, पलक्कड़ 437, अलाप्पुझा 401, कासरगोड 190 और वायनामथिट्टा में 183 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

राज्य में बीते 24 घंटों में कुल 80 हजार 393 नमूनों की कोरोना टेस्ट की गई। फिलहाल राज्य में 2,81,286 लोग निगरानी में हैं। इसमें से 2,72,412 होम/संस्थागत क्वारंटाइन में हैं। जबकि 8,874 अस्पतालों में हैं। शुक्रवार को 825 को अस्पताल में भर्ती किया गया।