अन्य राज्य

Published: Jul 09, 2020 03:39 PM IST

पुडुचेरी वायरस मामलेकोविड-19 : पुडुचेरी में दो मरीजों की मौत, 49 नए मामले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुडुचेरी.  पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को दो लोगों की मौत हो गई। साथ ही यहां संक्रमण के 49 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद केंद्रशासित क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या 1,200 हो गई। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि 772 नमूनों की जांच के बाद संक्रमण के नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में जिन दो पुरुष मरीजों की मौत हुई, वह अन्य बीमारियों से भी पीड़ित चल रहे थे। सुल्तानपेट गांव के रहने वाले 48 वर्षीय मरीज की मौत जेआईपीएमईआर अस्पताल में हो गई। वहीं 60 वर्षीय मरीज की मौत कराईकल के सरकारी जनरल अस्पताल में हुई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक मेडिकल बुलेटिन में बताया कि केंद्र शासित क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या 1,200 हो गई है। इन दो मरीजों की मौत के बाद अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई। वहीं, राज्य में 565 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि उपचार के बाद 619 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।