अन्य राज्य

Published: Mar 25, 2024 08:21 PM IST

Purna Chandra Sethiलोकसभा चुनाव से पहले BJD को बड़ा झटका, पूर्व विधायक पूर्ण चंद्र सेठी ने दिया इस्तीफा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भुवनेश्वर: ओडिशा में पूर्व विधायक पूर्ण चंद्र सेठी ने ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को सत्तारूढ़ बीजू जनता दल से इस्तीफा दे दिया। पूर्ण चंद्र सेठी 2009 से 2019 तक गंजम जिले की खलीकोट विधानसभा सीट से दो बार विधायक निर्वाचित हुए। उन्होंने अपना इस्तीफा ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भेजा।

पूर्व विधायक ने प्राथमिक सदस्यता के साथ-साथ पार्टी की राज्य परिषद से भी इस्तीफा दे दिया। सेठी ने आरोप लगाया कि पार्टी के भीतर उनकी उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें 2019 में पार्टी का टिकट नहीं दिया गया था, लेकिन उन्होंने पार्टी उम्मीदवार सूर्यमणि वैद्य के लिए प्रचार किया था, जिन्होंने चुनाव में जीत दर्ज की थी।

सेठी का इस्तीफा बीजद के छह बार के सांसद भर्तृहरि महताब के पार्टी छोड़ने के कुछ दिन बाद सामने आया है।महताब ने भी उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाया था। इसके अलावा बीजद के जयदेव निर्वाचन क्षेत्र और तेलकोई विधानसभा सीट से विधायक क्रमशः अरबिंद धाली व प्रेमानंद नाई ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।(एजेंसी)