अन्य राज्य

Published: Dec 22, 2021 12:32 PM IST

Goa Assembly Election 2022अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा-चुनाव में टीएमसी रेस में ही नहीं, उनके पास 1% वोट शेयर भी नहीं

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election 2022) को लेकर सूबे का सियासी पारा गरमाया हुआ है। इस चुनाव में टीएमसी के आने से अलग माहौल बना गया है। साथ ही बड़ी तादात में दल बदल का भी खेल शुरू हो गया है। इन सब के बीच गोवा पहुंचे दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने टीएमसी (TMC) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चुनाव में टीएमसी रेस में ही नहीं है। उनके पास 1 फीसदी वोट शेयर भी नहीं है।

ज्ञात हो कि अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे हिसाब से TMC सरकार के पास 1% वोट शेयर भी नहीं है। वो पार्टी 3 महीने पहले गोवा में आई है ऐसी डेमोक्रेसी नहीं चलती। डेमोक्रेसी के लिए आपको जनता के बीच काम करना पड़ता है। आपकी नज़रों में TMC ऊपर होगी लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो रेस में कही खड़े भी हैं।

केजरीवाल ने कहा कि पिछले 27 साल कांग्रेस, 15 साल बीजेपी और 15 साल MGP ने गोवा को लूटा। अगर हमारी सरकार बनेगी तो हम आपको ईमानदार सरकार देंगे। उन्होंने कहा कि गोवा ने बदलाव का मन बना लिया है। साथ ही आम आदमी पार्टी उन उम्मीदों को पंख देने का काम कर रही है।