अन्य राज्य

Published: Jun 19, 2020 04:44 PM IST

अन्य राज्यचार बच्चे समेत एक ही परिवार के छह सदस्य फांसी से लटकते मिले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद शहर में शुक्रवार तड़के एक खाली पड़े फ्लैट में चार बच्चे समेत एक ही परिवार के छह सदस्यों के शव छत से फांसी से लटकते मिले हैं। वटवा जीआईडीसी पुलिस थाने के निरीक्षक डीआर गोहिल ने बताया कि दो भाइयों अमरीश पटेल (42) और गौरंग पटेल (40) और उनके चार बच्चों के शव वटवा जीआईडीसी क्षेत्र में खाली पड़े फ्लैट से मिले हैं। यह फ्लैट इसी परिवार का है। निरीक्षक के अनुसार दोनों भाई शहर के अन्य स्थानों पर रहते थे। अधिकारी ने बताया, ‘‘17 जून को ये दोनों भाई अपने बच्चों के साथ निकले थे और अपनी पत्नियों से कहा था कि वे बाहर घूमने जा रहे हैं।”

उन्होंने बताया, ‘‘ जब ये सभी बृहस्पतिवार रात में भी नहीं लौटे तो दोनों की पत्नियां इस खाली पड़े फ्लैट में गईं। फ्लैट अंदर से बंद था, जिसके बाद दोनों ने मध्यरात्रि में पुलिस से संपर्क किया।” अधिकारी ने बताया कि ऐसा संदेह है कि दोनों पुरुषों ने बच्चों को बेहोशी वाली दवा मिला भोजन खिला दिया होगा और खुद को फांसी लगाने से पहले बच्चों को मार दिया होगा। पुलिस ने दो पुरुषों के शव ड्राइंग रूम से, दो बच्चियों – कीर्ति (9) और सान्वी (7) के शव रसोई घर से और 12 वर्षीय दो लड़के मयूर और ध्रुव के शव बेडरूम से बरामद किए। इन सभी का शव फांसी से लटकता हुआ मिला। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।(एजेंसी)