अन्य राज्य

Published: Feb 10, 2024 08:45 AM IST

Himachal Postal Recruitment Scamफर्जी दस्तावेज बनाकर हासिल की थी नौकरी, अब सलाखों के पीछे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
भर्ती घोटाले में आरोपी अरेस्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

शिमला: डाक भर्ती घोटाले (Postal Recruitment Scam) की जांच कर रही सीबीआई ने जाली/फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज/प्रमाणपत्र जमा करके नौकरियां हासिल करने के आरोपों के संबंध में दो और मामले दर्ज किए हैं। शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

जाली/फर्जी शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज जमा करके नौकरी हासिल करने के आरोप में हिमाचल के हमीरपुर और बिलासपुर जिलों में तैनात पूर्व ग्रामीण डाक सेवक/सहायक शाखा पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले, सीबीआई ने इस सिलसिले में दो मामले दर्ज किये थे।

आरोप है कि उक्त आरोपियों ने एक साजिश के तहत शैक्षिक योग्यता संबंधी दस्तावेज जाली बनाए/प्राप्त किए और हिमाचल प्रदेश में डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक/सहायक शाखा पोस्ट मास्टर के रूप में चयन के लिए भी उनका इस्तेमाल किया। बयान में कहा गया है कि भिवानी और हिसार जिलों (हरियाणा) में दोनों आरोपियों के दो स्थानों पर छापा मारने के दौरान अपराध में इस्तेमाल दस्तावेज बरामद किए गए।

(एजेंसी)