अन्य राज्य

Published: Sep 19, 2020 06:12 PM IST

कोरोना वायरस कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री अश्वथ नारायण कोरोना वायरस से संक्रमित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बेंगलुरु: कर्नाटक ( Karnataka) के उप मुख्यमंत्री सी.एन.अश्वथ नारायण (C. N. Ashwath Narayan) ने शनिवार को खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी। नारायण ने ट्वीट किया, ”विधानसभा के आगामी सत्र से पहले मैंने शनिवार को कोविड-19 जांच कराई। जांच रिपोर्ट में मेरे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मुझमें रोग के लक्षण नहीं हैं और मैंने स्वयं को घर में पृथक कर लिया है।” उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जरूरी ऐहतियात बरतने का आग्रह किया है।

कर्नाटक विधानसभा का मॉनसून सत्र 21 सितंबर को शुरू होने जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष वी एच कागेड़ी ने सत्र शुरू होने से पहले इसमें हिस्सा लेने वालों के लिये कोविड-19 की आरटी-पीसीआर जांच कराना अनिवार्य कर दिया था। नारायण से पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और राज्य के कई मंत्री कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।(एजेंसी)