अन्य राज्य

Published: Oct 28, 2021 08:24 PM IST

Kerala Corona Updateकेरल में 24 घंटे के भीतर आए 7,838 नए मामले आए सामने, 57 की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

तिरुवनंतपुरम. केरल (Kerala) में गुरुवार को 7 हजार 838 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 57 मरीजों की मौत हो गई। जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 49 लाख 37 हजार 135 और मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हजार 685 हो गई है। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में सबसे अधिक 1298 एर्नाकुलम जिले में सामने आए हैं। इसके बाद तिरुवनंतपुरम 1089, त्रिशूर 836, कोझीकोड 759, कोल्लम 609, कोट्टायम 580, पठानमथिट्टा 407, कन्नूर 371, पलक्कड़ 364, मलप्पुरम 362, इडुक्की 330, वायनाड 294, अलाप्पुझा 241 और कासरगोड में 198 मामले दर्ज किए गए हैं।

नए मामलों में से 39 स्वास्थ्य कर्मचारी हैं, जबकि 38 राज्य के बाहर के हैं। वहीं 7,375 संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। हालांकि, 286 का सोर्स का पता नहीं चल सका।

वहीं, अच्छी बात यह रही कि बीते 24 घंटे में राज्य में 5 हजार 460 लोग इस खतरनाक बीमारी से उबरे हैं। जिससे राज्य में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 48 लाख 36 हजार 928 हो गई। फिलहाल राज्य में 78 हजार 122 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा 563 लोग कोरोना से उबरे हैं। इसके बाद कोल्लम 366, पठानमथिट्टा 369, अलाप्पुझा 375, कोट्टायम 101, इडुक्की 211, एर्नाकुलम 930, त्रिशूर 145, पलक्कड़ 358, मलप्पुरम 395, कोझीकोड 749, वायनाड 286, कन्नूर 467 और कासरगोड में 145 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं।

राज्य में बीते 24 घंटों में कुल 76 हजार 043 नमूनों की कोरोना टेस्ट की गई। फिलहाल राज्य में 2,68,223 लोग निगरानी में हैं। इसमें से 2,60,318 होम/संस्थागत क्वारंटाइन में हैं। जबकि 7,905 अस्पतालों में हैं। गुरुवार को 643 को अस्पताल में भर्ती किया गया।