अन्य राज्य

Published: Jan 12, 2022 12:50 AM IST

Kerala Corona Updateकेरल में कोरोना का तांडव! 24 घंटे में मिले 9,066 नए मामले, 296 मरीजों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

तिरुवनंतपुरम. केरल (Kerala) में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 9,066 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 19 मरीजों की मौत हो गई है। केरल सरकार (Kerala Government) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 52,91,280 हो गए।

राज्य में कोविड-19 से 296 और मरीजों की मौत दर्ज की गई। इसमें से 19 मौत पिछले कुछ दिन में दर्ज की गई है। जबकि 277 को, केंद्र और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के आधार पर कोविड से हुई मौत दर्ज किया गया।

केरल में महामारी से अब तक 50,053 मरीजों की मौत हो चुकी है। विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में अभी 44,441 मरीज उपचाराधीन हैं।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, “कल तक ओमिक्रोन के 345 मामले सामने आए हैं, जिनमें 155 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इससे पता चलता है कि डेल्टा वेरिएंट के कारण मामले बढ़ रहे हैं। डेल्टा और ओमिक्रोन दोनों वेरिएंट मौजूद हैं। एक हफ्ते में मामलों में 100% की वृद्धि हुई है।”

उन्होंने कहा, “राज्य में पहली खुराक का टीकाकरण कवरेज 99% और दूसरी खुराक का 82% है। 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण 39% है। कुल 60,421 लोगों ने ‘एहतियाती खुराक’ (Booster Dose) ली है।” (एजेंसी इनपुट के साथ)