अन्य राज्य

Published: Oct 04, 2021 08:11 PM IST

Kerala Corona Updateकेरल: रिकवरी रेट में लगातार इजाफा, बीते 24 घंटे में 17 हजार से अधिक लोग हुए कोरोना मुक्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo: PTI

तिरुवनंतपुरम. केरल (Kerala) में कोरोना वायरस (Coronavirus) कमजोर पड़ रहा है। यहां लगातार रिकवरी रेट (Recovery Rate) में इजाफा हो रहा है और नए मामलों गिरावट दर्ज की जा रही हैं। राज्य में बीते 24 घंटे में 8 हजार 850 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 149 मरीजों की मौत हो गई। जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 47 लाख 29 हजार 083 और मृतकों की संख्या बढ़कर 25,526 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में सबसे अधिक 1,134 केस राजधानी तिरुवनंतपुरम में सामने आए हैं। इसके बाद त्रिशूर 1077, एर्नाकुलम 920, कोझीकोड 892, मलप्पुरम 747, कोल्लम 729, कन्नूर 611, कोट्टायम 591, पलक्कड़ 552, अलाप्पुझा 525, पठानमथिट्टा 499, इडुक्की 376, वायनाड 105 और कासरगोड में 92 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

नए मामलों में से 50 स्वास्थ्य कर्मचारी हैं, जबकि 42 राज्य के बाहर के हैं। वहीं 8,368 संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। हालांकि 390 में इसका सोर्स स्पष्ट नहीं हुआ है।

वहीं अच्छी बात यह रही कि बीते 24 घंटे में राज्य में 17 हजार 007 लोग इस खतरनाक बीमारी से उबरे हैं। जिससे राज्य में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 45 लाख 74 हजार 206 हो गई। फिलहाल राज्य में 1 लाख 28 हजार 736 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा हैं।

राज्य में बीते 24 घंटों में कुल 74,871 नमूनों की कोरोना टेस्ट की गई। फिलहाल राज्य में 4,15,489 लोग निगरानी में हैं। इसमें से 3,99,228 होम/संस्थागत क्वारंटाइन में हैं। जबकि 16,261 अस्पतालों में हैं।